सिवनी जिले में बहे दो पुल, सीएम शिवराज ने जांच के निर्देश दिए

सिवनी। जिले के सुनवारा ओर भीमगढ़ में दो जगहों पर पुल गिरने की सूचना मिली है। सुनवारा में पुल के पिलर और स्लैप ताश के पत्तों की तरह बिखरे चुके हैं। ये पुल करीब 150 मीटर लंबा और 9 मीटर ऊंचा था जिसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.12 करोड़ लागत से कराया गया है जो कि उद्घाटन से पहले ही गिर चुका है। बता दें कि बीते 30 जून को ही यह पुल बनकर तैयार हुआ था, वहीं पूरे मामले में सीएम शिवराज ने जांच के निर्देश दिए जाने की बात कही है।

  • सुनवारा ओर भीमगढ़ में बहे पुल
  • 30 जून को ही सुनवारा पुल बनकर हुआ था तैयार
  • लगभग 3.12 करोड़ की लागत से बना था पुल
  • प्रशासन की बड़ी लापरवाहीः पूर्व विधायक
  • वरिष्ठ अधिकारी कर रहे निरीक्षणः अधिकारी

पुल गिरने के बाद अब सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक रजनीश सिंह ने दुर्भाग्य जताते हुए इसे प्रशासन की लापरवाही बताया है। राजनीश सिंह का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते गुणवत्ताहीन निर्माण हुआ है जो कि एक बड़ी लापरवाही है।

दरअसल वैनगंगा नदी पर बने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध संजय सरोवर भीमगढ़ बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण हुआ है, जिसके चलते 10 गेट खोले जाने से बांध के निचले क्षेत्रों में बसे करीब 80 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। वहीं पुल बहने के मामले में लोक निर्माण विभाग सेतू संभाग के अधिकारी पीके पटवा ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने की बात कही।

You May Also Like

More From Author