Headlines
Farmer suicide in bhoriya village of sironj

फसल खराब होने पर किसान ने की आत्महत्या

सिरोंज। विदिशा जिले के सिरोंज में एक किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है जिसकी मुख्य वजह फसल खराब होना बताई जा रही है। बता दें कि ग्राम भोरिया के 45 वार्षिक गोवर्धन भावसार नामक किसान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

  • सिरोंज के ग्राम भोरिया का मामला
  • गोवर्धन भावसार नामक किसान ने की आत्महत्या
  • फसल खराब होने के बाद परेशान थेः परिजन
  • बेटी की शादी के कर्ज को लेकर भी थे चिंतितः परिजन
  • नायाब तहसीलदार ने मदद का आश्वासन दिया

परिजन, राजेंद्र भावसार ने बताया कि फसल खराब होने के कारण एवं बच्ची की शादी के कर्ज के कारण मानसिक रूप से काफी परेशान थे जिसके चलते आत्महत्या की गई है। वहीं नायाब तहसीलदार अनिता पटेल, मृतक के परिजनों से बात करने पहुंची।

सूचना लगने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं नायाब तहसीलदार अनिता पटेल ने मामले से परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Back To Top