Headlines

उज्जैन में बनाए गए 272 वैक्सीनेशन केन्द्र

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में टीकाकरण महाअभियान के लिये 272 केन्द्र बनाए गए है, ऐसे में 75 हजार टीके लगाने का लक्ष्य साधा गया है। 21 जून की सुबह 9:30 बजे से सभी केन्द्रों पर टीके लगाने का सिलसिला होगा शुरू हुआ। बता दें कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर बड़नगर तहसील में 54, नागदा-खाचरौद तहसील में 66, उज्जैन ग्रामीण में 25, तराना में 37, घट्टिया में 30 और महिदपुर में 60 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।

Back To Top