ग्वालियर में जुलाई तक 1 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य

ग्वालियर – 21 जून से टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत की जा चुकी है ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 50 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है। ग्वालियर शहर के 254 केंद्रों पर सुबह होते ही टीकाकारण शुरू कर दिया गया है जिसमें लगभग 300 टीमें जुटी हुई हैं। इसके अलावा 60 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी मैदान में मोर्चा संभालते हुए जागरूकता फैलाएंगे। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर पहुंचकर वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। जिला कलेक्टर की पहल पर वैक्सीनेशन करने वाली टीमों को नगद इनाम जबकि जनता को भी आकर्षक इनाम देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जुलाई तक 1 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट कर दिया जाए।

You May Also Like

More From Author