उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ना तय

देहरादून – उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ना तय है.. अलबत्ता सरकार व्यापारियों को राहत देते हुए बाजार अब तीन के बजाय पांच दिन खोलने पर विचार कर रही है… रविवार को सरकार कोविड कर्फ्यू की नई एसओपी जारी करेगी… शनिवार रात सवा नौ बजे सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की कोविड मामले को लेकर गठित कमेटी के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है… बैठक में अफसरों ने बताया कि संक्रमण कम तो हुआ है लेकिन अभी तीसरी लहर के बारे में कोई पता नहीं है… वहीं, व्यापारी बाजार खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं…ऐसे में सरकार बाजारों को तीन के बजाय पांच दिन खोलने पर विचार कर रही है… सरकार इसके साथ ही रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल सकती है…सचिवालय, विधानसभा, निदेशालय, कमिश्नरी, और कलेक्ट्रेट के साथ ही जरूरी सेवाओं से जुड़े सरकारी दफ्तरों के अलावा अन्य दफ्तर अभी बंद हैं, हालांकि, इसके बावजूद कई विभागीय प्रमुखों ने इस दौरान दफ्तर खोले हैं पर अब बाकी अन्य सभी दफ्तरों को अनिवार्य रूप से 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है।

You May Also Like

More From Author