उत्तराखंड मंत्री की पत्नी कोरोना पाॅजिटिव, होम क्वारंटीन हुए कई नेता

देहरादून। उत्तराखंड मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद अब पूरा मंत्रीमंडल कोरोना के डर के कारण होम क्वांरटीन किया गया है। बता दें कि मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत, कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री रही हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद होम क्वारंटीन कर सतपाल महाराज के घर पर प्रशासन ने होम क्वारन्टीन का नोटिस चस्पा किया है।

बताया जा रहा है कि मंत्री सतपाल महाराह की पत्नी अमृता रावत कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटीं थी जिनको कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। इधर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत अन्य लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है, इनमें 617 एक्टिव मरीज हैं। उत्तराखंड में कंटेंटमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है। राज्य में अब 31 कंटेनमेंट जोन हैं।

23 मई को अपने आवास पर उन्होंने प्रदेश के लोक कलाकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में बाकायदा संक्रमण से बचाव के लिए फेस ग्लास पहना था। इतनी एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण उनके घर तक पहुंच गया। शनिवार को उनकी पत्नी में कोरोना संक्रमण पाया गया। इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग भी हड़कंप मचा हुआ है।

You May Also Like

More From Author