उत्तराखंड आपदा के बाद कई लोग लापता, 9 राज्यों के मजदूर लापता

देहरादून/शिवपुरी। उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद अब तक 20 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 190 से अधिक लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है जिसमें मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भी चार युवक शामिल हैं। चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम और उड़ीसा के रहने वाले लोग लापता की सूची में शामिल है जो सभी ऋषि गंगा और तपोवन बिजली परियोजना के मजदूर और कर्मचारी है जिनकी तलाश में अब परिजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री ले रहे स्थिति का जायजा
  • ऋषि गंगा प्रोजेक्ट व एनटीपीसी का प्रोजेक्ट था निर्माणाधीन
  • दो टनल में भी मजदूर कर रहे थे कार्यः सीएम रावत

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्थित का जायजा ले रहे है तो वहीं सरकार ने 2 करोड़ रूपयों की राहत राशि भी जारी की है। सीएम रावत ने बताया कि ऋषि गंगा प्रोजेक्ट और एनटीपीसी का प्रोजेक्ट निर्माणाधीन था जहां कई मजदूर ड्यूटी पर थे इनके अलावा 2 टनल में भी मजदूर कार्य कर रहे थे जिस टनल में काफी अंदर तक मालवा घुसने के कारण मशीन जाना संभव नही थी जिसके बाद आईटीबीपी के जवान रस्सी के जरिये नीचे उतरे और बचाव कार्य किया।

  • शिवपुरी जिले के चार लोग भी लापता
  • ग्राम धमकन और नरवर के हैं चारों व्यक्ति
  • सभी के सकुशल लौटने की उम्मीद में परिजन

बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां शिवपुरी के चार परिवारों से सदस्य इस प्राकृतिक आपदा के बाद लापता है जिनसे परिजनों का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। दरअसल शिवपुरी जिले के ग्राम धमकन से भानू सिकरवार, गजेंद्र सिंह पवैया जबकि नरवर के रहने वाले राकेश नरवरिया और सोनू लोधी लापता बताए जा रहे हैं जिनके नाम उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी की गई लापताओं की सूची में भी शामिल हैं।

मड़ीखेडा प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाले शिवपुरी जिले के चारों लापता युवक ओम मेटल कम्पनी में वेल्डिंग वर्क करते थे जिस कम्पनी ने इस आपदा के बाद 21 लोगों की सूची जारी की है जिनमें युवकों के नाम हैं। वहीं परिजनों अब सभी के सकुशल लौटने की उम्मीद में हैं।

परिजनों ने बताया कि आपदा की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिलने के बाद आनन फानन में कम्पनी से सपंर्क कर कुछ परिजन राहत कैम्प में युवकों की तलाश के लिए रवाना हुए और सभी के सकुशल होने की कामना निरंतर की जा रही है।

You May Also Like

More From Author