news update

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 10 हजार महिलाओं का काम ठप

लखनऊ। स्वयं सहायता समूह (self help group) से जुड़ी 10 हजार महिलाओं का काम ठप हो चुका है। दरअसल गांवो से शहरी क्षेत्र में शामिल हुई पंचायतों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (rashtriya gramin ajivika mission) से सहायता पा रही महिलाओं का काम ठप हुआ है। दरअसल पंचायतों के शहरी क्षेत्र में शामिल होने से यह समस्या खड़ी हुई है जिसके कारण मोमबत्ती, अगरबत्ती, पेंटिंग और पर्स से लेकर मास्क जैसे तमाम उत्पाद तैयार करने महिलाओं पर रोक लग चुकी है। हालांकि नगरीय क्षेत्र में हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया पूरी होने पर ही महिलाओं को सरकारी योजनाओं के तहत स्वरोजगार मिलना शुरू हो सकेगा।

Back To Top