Retired soldier plans bank robbery in Indore busted

इंदौर: सेवानिवृत्त फौजी निकला बैंक लूट का मास्टरमाइंड, 12 घंटे में पर्दाफाश

इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को हुई लूट का पुलिस ने 12 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। लूट का आरोपी एक सेवानिवृत्त फौजी निकला। सीसीटीवी फुटेज में मिली एक हरी मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला। पुलिस जब तक उसके घर पहुंचती, तब तक वह फरार हो चुका था, लेकिन उसके घर से लूटे गए 6 लाख 64 हज़ार रुपए में से लगभग 3 लाख रुपए, बंदूक, बैग और बाइक जब्त कर ली।

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दिनांक 16 जुलाई को शाम करीब 4.30 बजे पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम नंबर 54 विजयनगर शाखा में एक नकाबपोश द्वारा बंदूक के दम पर 6 दशमलव 64 लाख की लूट की गई थी। उसके बाद वह अपनी हरे रंग की मोटरसाइकिल से घटना स्थल से भाग निकला था। आरोपी अरुण कुमार सिंह मूल रूप से नयागांव, अलीगंज एटा का रहने वाला है, तथा भूतपूर्व सैनिक रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाकर रवाना की गई है।

Back To Top