खिलाड़ियों को मदद् नहीं दे रही मध्य प्रदेश सरकार

  • खिलाड़ियों को मदद् नहीं दे रही मध्य प्रदेश सरकार
  • जूडो और मार्शलआर्ट खिलाड़ी ने सरकार से नाराज़गी व्यक्त की
  • सीएम हेल्पलाइन पर ही मुझे अपात्र घोषित कर दिया गया: नौशीन
  • आगे बढ़ने के लिए मदद् नहीं कर रही है मध्य प्रदेश सरकार: नौशीन
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है नौशीन

रतलाम में एक जूडो खिलाड़ी ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराज़गी व्यक्त की है। इस अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ने मीडिया के कैमरों के सामने ऐसा किस लिए कहा है आपको बताते हैं।

ये हैं मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में जन्मी नौशीन कादरी। यह एक अंतरराष्ट्रीय जूडो और मार्शलआर्ट खिलाड़ी है जिन्होंने एशियन चेम्पियनशिप 2018 में कांस्य पदक भी हांसिल किया है। नौशीन ने बताया कि वे कॉमनवेल्थ चेम्पियनशिप और ओलंपिक खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के सीएम हेल्पलाइन पर उन्हे अपात्र घोषित कर दिया गया।

नौशीन का कहना है कि गेम को लेकर प्रदेश सरकार की कोई पाॅलसी नहीं है। बताया गया कि जो भोपाल की एकेडमी में प्रशिक्षण लेते हैं उन्हे सभी सुविधाएं दी जाती है लेकिन बाहर के बच्चों को जारी सी भी मदद् नहीं दी जाती है।


You May Also Like

More From Author