Zero Gravity Place on Earth : आप ये तो जानते ही होंगे कि स्पेस में ग्रेविटी जीरो होने के कारण वहां के लोग हवा में उड़ते रहते हैं.लेकिन क्या आपको धरती की कुछ ऐसी जगहों के बारे में पता है जहां आप स्पेस की तरह ही मजे ले सकते हैं. आखिर ये कैसे? आइए जानते हैं. दरअसल धरती पर कुछ ऐसी जगह भी है जहां पर गुरुत्वाकर्षणयानि ग्रेविटी काम नहीं करती. ऐसे होने पर वहां जाने वाला व्यक्ति चाहे टेढ़ा भी खड़ा हो जाए तो वो जमीन पर नहीं गिरता.
इनमें सबसे पहल जगह यूनाइटेड स्टेटस् ऑफ अमेरिका (USA) की सांता क्रूज है, जो कि रहस्यों से भरी हुई है. सांता क्रूज (santa cruz california) इलाके में एक मिस्ट्री स्पॉट बना हुआ है जहां पर बताया जाता है कि ग्रेविटी काम ही नहीं करती. इस जगह पर जाने वाले लोगों के फोटोज़ या वीडियो पर नजर डाले तो वहां पर लोग अगर टेढ़े भी खड़े हो जाते हैं तो वो जमीन पर नहीं गिरते. यानि उनको स्पेस के जीरो ग्रविटी वाली फील आता है.
अमेरिका की ही एक और जगह है सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट (saint ignace mystery spot). ये भी कुछ सांता क्रूज की तरह ही इलाका है जहां ग्रेविटी काम नहीं करती. यहां अगर आप जाएंगे तो आप चाहें जो मर्जी हो वैसे खड़े हो सकते हैं. जितनी भी आप झूक लें लेकिन आप जमीन पर गिरेंगे नहीं.
इनके अलावा इंडिया की बात करें तो लेह-लद्दाख की Magnetic Hill भी रहस्यों से भरी हुई है. यहां एक ढलान वाले रास्ते पर अगर गाड़ी बंद कर खड़ी कर दी जाए तो अपने आप 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ऊपर की ओर चढ़ने लगती हैं.
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह (Saturn Planet) को कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक माना… Read More
मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक स्थलों की चर्चा हमेशा होती रहती है। आपने बागेश्वर धाम सरकार… Read More
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार के खिलाफ… Read More
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इस बार Bageshwar Dham… Read More
MP Budget 2025 का ऐलान हो चुका है, जिसमें सरकारी योजनाओं, खेल, शिक्षा, और परिवहन… Read More
साल 2025 का पहला Total Lunar Eclipse यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगेगा।… Read More