फर्रुखाबाद। जिले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। बता दें कि स्वाट टीम ने कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस के सहयोग से धीरपुर चौराहा एफसीआई गोदाम के पास जंगल में लुटेरों की घेराबंदी की थी जिस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पुलिस के घेराबंदी की भनक लगते ही लुटेरों ने फायरिंग की जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है, वहीं इस फायरिंग में एक आरोपी सुनील घायल हुआ है जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकाला। हालांकि घायल आरोपी सुनली से पुलिस ने नगदी रूपयों सहित 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।
बताया जा रहार है कि दोनों लुटेरे सुपर स्प्लेंडर बाइक से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। घायल अपराधी सुनील को मोहम्मदाबाद सीएससी ले जाया गया और वहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्र ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की और गुड वर्क करने वाली स्वाट टीम व कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को बधाई दी।
Top News Today, 23 January 2025: दुनिया भर की सुर्खियों में आज का दौर दिलचस्प… Read More
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More