Headlines
Farrukhabad Ganga River

साधु संत नहीं करेंगे शाही स्नान, यदि गंगा में मिलता रहा नाले का पानी

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रामनगरिया मिनी कुम्भ मेला शुरू होने जा रहा है लेकिन शुरुआत होने से पहले संतों ने गंगा में मिलने वाले नाले के पानी पर आपत्ती जताई है तथा प्रशासन से नाले को बंद करने की एक बार फिर मंग की है। VIDEO

साधु संतो ने नाजर होकर मकर संक्रांति पर शाही स्नान नहीं करने की बात कही है यदि गंगा में मिलने वाले नाले के पानी को रोका नहीं गया। साधु संतो का कहना है की प्रयाग राज में शाही स्नान में साधु संतो पर पुष्प वर्षा की जा रही और हम गंदे पानी में स्नान करे ऐसा नहीं होगा। बताया गया कि यदि उद्धघाटन से पहले नाला बंद नही हुआ तो वह पुल पर अनशन करेंगे और रोड जाम करेंगे। जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी से 20 फरवरी तक मेला का अयोजन होगा।

Back To Top