फर्रूखाबाद। जिले की नवाबगंज पुलिस व स्वाॅट टीम ने दबिश के दौरान अवैध शराब बनाने के धंधे में लगे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 400 लीटर स्प्रिट, शराब निर्माण के उपकरण समेत 225 क्वाटर नकली शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने एक कार को भी अपने कब्जे में लिया है। फतेहगढ़ पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। हालांकि आरोपियों के खिलाफ मिलावटी शराब बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि कि सूचना के आधार पर थाना नवाबंगज व स्वाॅट टीम की संयुक्त टीम ने बबना तिराहे के पास छापा मारा। मौके से शराब बनाते नगलामन्न निवासी कमलेश यादव और सितवनपुर पिथु के रहने वाले ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी डाॅ अनिल मिश्र ने बताया कि पुलिस दल को तलाशी के दौरान 9 क्रेन में 400 लीटर रिएक्टीफाइड स्प्रिट,5 पेटी अवैध देशी शराब, 1 बोरी खाली क्वार्टर की शीशियां, रैपर के अलावा अन्य सामान मिला।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह केमिकल व स्प्रिट मिलाकर अपमिश्रित शराब तैयार करते थे और शराब की तीव्रता बढ़ाने को केमिकल में यूरिया मिलाकर इसे बनाते थे। इसके बाद मिलावटी शराब को खाली क्वाटरों में भरकर आसपास के गांवों में बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि बरामद 400 लीटर स्प्रिट से आरोपी 8 हजार क्वार्टर तैयार करते है, जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More