Headlines
Boy from kannauj

देखिए गोपाल की कहानी, जिन्होने गवाए अपने दोनों हाथ

कन्नौज। एक दुर्घटना में अपने हाथ गवाने के बाद 14 वर्षीय गोपाल दीक्षित ने अपने पैरों का सहारा लेकर आगे का जीवन यापन करने की ठानी है जिस बच्चे के कार्य को देखकर अब लोग भी हौसलाअफजाई कर रहे हैं। दरअसल कन्नौज जिले के जलालाबाद गांव निवासी 14 वर्षीय गोपाल ने 11 हजार केवी विद्युत लाईन की चपेट में आने के बाद अपने दोनों हाथ गवा दिए थे लेकिन यह घटना गोपाल के हौसले को कम नहीं कर सकी और गोपाल ने पैरों से लिखने में महारथ हासिल की।

  • 11,000 केवी विद्युत लाईन की चपेट में आया था गोपाल
  • करंट से झुलसने के बाद दोनों हाथ गवाए
  • अब पैरों से अपने सभी काम करते हैं गोपाल
  • खेलते समय करंट की चपेट में आया था गोपालः चाचा
  • आत्मनिर्भर बनने में परिवार कर रहा सहयोग

गोपाल अपने पैरों की मदद से लिखाई पढ़ाई के साथ सभी काम करलेते हैं जबकि कुछ कामों में दिक्कत भी होती है लेकिन गोपाल को उनके हौसले के आंगे सभी काम आसान से लगते हैं, और अब भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने हुनर को साबित भी कर दिखाया है।

गोपाल के चाचा ने बताया कि 2008 में बिजली के ट्रांस्फाॅमर के करंट की चपेट में आने से गोपाल गंभीर रूप से झुलसा था जिसको उपचार के दौरान दोनों हाथ गवाने पड़े। हालांकि गोपाल के आत्मनिर्भर बनने के लिए परिवार का सहयोग मिल रहा है।

Back To Top