बिजली गिरने 60 भेड़ों की मौत, बाल बाल बचे चरवाहे

कोठी। आकाशीय बिजली गिरने से हुई दर्जनों भेड़ों की मौत होने का मामला सामने आया है जबकि इस दौरान चरवाहों की जान बाल बाल बची है। दरअसल मामला सतना जिले के मौहार अंतर्गत बरमबाबा हार का है जहां तकरीबन दोपहर के डेढ़ बजे आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 60 भेड़ों की मौत हुई है।

  • बाल बाल बचे तीन चरवाहा, कई भेड़ों की मौत
  • सतना जिले के बरमबाबा हार की घटना
  • तकरीबन 60 भेड़ों की हुई मौतः चरवाहा
  • सरपंच और परिजनों को फोन लगाकर बतायाः चरवाहा

चरवाहों द्वारा बताया गया कि बारिश का मौसम था जिसके चलते तीन ग्रामीण साथ बैठे हुए थे, इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तकरीबन 60 भेड़ों की मौत हो गई जबकि मौके पर लगभग 200 भेड़े मौजूद थीं।

वहीं ग्राम पंचायत मौहार सरपंच सीएल पाल ने पशुपालकों को मुआजवा दिलाने की बात कही है। वहीं घटना की सूचना लगते ही मौके पर कोठी पुलिस एवं कोठी पशु चिकित्सालय की टीम पहुंची।

You May Also Like

More From Author