Lockdown police attack

कन्नौज में नमाज पढ़ रहे लोगों से पूछताछ करने गई पुलिस पर हुआ हमला

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नमाज पढ़ने वाले कुछ लोगों से पुलिस ने जब सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तहत पूछताछ की तो पुलिस पर उपद्रवियों द्वारा पथराव कर दिया गया जबकि वाहनों के साथ भी तोड़ फोड़ की। बता दें कि इस पथराव में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं वारदात की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पहुंचकर लगभग 10 लोगों की गिरफ्तारी कराई, जबकि कुछ की गिरफ्तारी शेष है।

कन्नौज एसपी, अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि साबिर नामक व्यक्ति के घर पर लगभग 30 लोग एकजुट होकर नमाज पढ़ रहे थे जहां नमाज पढ़ने के बाद लोगों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन इस दौरान अचानक पुलिस पर हमला हो गया। हालांकि सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई।

Back To Top