पत्रकारों को लट्ठ मारेन के आदेश, बदनावर SDM की काॅल रिकाॅर्डिंग वायरल

धार। लाॅकडाउन के दौरान इन दिनों प्रशासन को भले ही सरकार ने कार्य करने के लिए पाॅवर दी है लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारी अपने पद का दुरउपयोग कर अब पत्रकारों को पिटवाने पर तुले हुए हैं। मामला धार जिले का है जहां बदनावर एसडीएम नेहा साहू द्वारा फोन काॅल पर क्षेत्र के दो पत्रकारों को जरूरत पड़ने पर लट्ठ मारने के आदेश दिए गए, जिससे साफ पता है कि लाॅकडाउन के समय में सरकार ने जहां प्रशासनिक अधिकारी के हाथ खोल दिए हैं तो वहीं अब अधिकारी उन शक्तियों का गलत उपयोग भी करने लगे हैं। सबसे पहले सुनिए वो रिकाॅर्डिंग जिसमें बदनावर एसडीएम पुलिसकर्मी को पत्रकारों को ही पीटने के आदेश दे रहीं हैं।

दरअसल बदनावर के पत्रकार नीतेश शर्मा तथा विश्वास सिंह कवरेज के लिए गए हुए थे जिस दौरान पुलिसकर्मी विशाल नागवे ने उन्हे रोका और जब पत्रकार ने बदनावर एसडीएम से पुलिसकर्मी की बात कराई तो एसडीएम ने अपने पद का रौब झाड़ते हुए पत्रकारों को ही पीटने के आदेश दे दिए।

वहीं इस मामले के बाद पूरे धार जिले के पत्रकारों में प्रशासन के खिलाफ रोष देखा गया जिसके तहत धार जिला पत्रकार संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक तथा जिला कलेक्टर को इस बात से अवगत कराते हुए जांच करने तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई। हालांकि अब देखना होगा जिला अधिकारी इस मामले में ठील बरतते हैं या फिर काॅलरिकाॅर्डिंग के आधार पर बदनावर एसडीएम पर कार्यवाही की जाती है या नहीं।

You May Also Like

More From Author