Land dispute

हमलावर और घायल दोनों पहुंचे अस्पताल, खूनी संघर्ष में बदला जमीन विवाद

कौशाम्बी – जिले में रास्ते का विवाद उस समय खूनी संघर्ष में बदल गया जब एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। लेकिन मामला यही नहीं थमा, जब व्यक्ति को गोली लगी तो गुस्साए ग्रामीणों ने हमलावर को घेर लिया जिसके बाद वह एक आफिस मेंजा घुसा, लेकिन ग्रामीणों ने आफिस को आग लगाने का प्रयास किया, जिसमें हलावर झुलस गया। जिसके बाद गोली लगने से घायल व्यक्ति तथा आग से झुलसे हमलावर को जिला अस्पताल लाया गया।

कौशाम्बी एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक नीरज का झल्लर नामक व्यक्ति से विवादचल रहा था । वहीं हमले में उपयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर घटना स्थल पर पुलिसबल की तैनाती की गई है। हालांकि पड़ताल के बाद एफआईआर की जाएगी। वहीं गोली लगने से घायल नीरज ने बताया कि हमलावर झल्लर का खननचलाता है जिसने प हले भी खेत व बगीचे से रास्ता निकाल लिया और मुआवजा भी नहीं दिया। इसी के विवाद के चलते गोली मारी गई है।

Back To Top