चित्रकूट अपहरण मामले में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सतना। सतना जिले के चित्रकूट के बहुचर्चित दो बच्चों के अपहरण मामले में 24 फरवरी की सुबह बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई। घटना में अपहृत दोनो बच्चों प्रेयांश श्रेयांश के शव मिलने की सूचना मिली।

UPDATE >

1:28 – सतना पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट आरोपी हुए गिरफ्तार, तीन आरोपी गिरफ्तार, कुछ देर से देखें पूरी खबर –
आरोपियों के नाम – राजु, पदम, लकी, रोहित, रामकेश पिन्टू

1:00 – पुलिस बल की तैनाती से माहौल शांत

11:48 – चित्रकुट में धारा 144 लागू

11:45 – पथराव की स्थिती बनी, पुलिस ने फेंके टीयर गैस गोले

10:48 – FSL का वाहन में तोड़फोड़, पुलिस कर्मी भी घायल

10:39 – जनता में भारी नाराजगी,  प्रदर्शन शुरू

https://youtu.be/NlXNquezC44

दरअसल उत्तर प्रदेश के बांदा के बबेरू स्थित नदी घाट से दोनों बच्चों का शव मिला है जिसके बाद बांदा में ही पोस्टमार्टम होने की सूचना मिली है। बता दें कि 12 फरवरी को कट्टे की नोक पर दोनों बच्चों का अपहरण एसपीएस स्कूल की बस से किया गया था। हालांकि यूपी के बांदा में चित्रकूट से अपहृत दोनो बच्चों के शव मिलने से मध्य प्रदेश के चित्रकूट में भारी तनाव फैल गया है जबकि दूसरी ओर पुलिस द्वारा कुछ संदिग्द्धों को पकड़कर पूछताछ की गई है लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

You May Also Like

More From Author