Headlines
Manjhanpur Kaushambi

एडीएम के अर्दली के घर चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कसबे में एडीएम के अर्दली के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस मामले में कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मकान मे रहने वाला व्यक्ति इलहाबाद गया हुआ था और सूने मकान में चोरी हुई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें कुछ व्यक्ति दिखे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही।

पूरा मामला: मंगलवार की रात घर के घुस कर कीमती जेवरात और नगदी लेकर चोर फरार हुए। मकान के मालिक जियाउद्दीन के मुताबिक नया नगर मोहल्ले में किराए पर निसार अहमद किराए पर रहते है द्य निसार अहमद कौशाम्बी के एडीएम के अर्दली है।

पिछले कई दिनों से बीमार होने के कारण वह प्रयागराज के निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे है द्य उनके बच्चे जियाउद्दीन के घर सो रहे थे। देर रात चोरो ने घटना को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत और सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी मंझनपुर पुलिस ने कार्यवाही के ढिलाई कर रहे है। इस मामले परएसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक मंझनपुर कसबे में एक चोरी की वारदात हुयी है |

जिस मकान में चोरी हुयी है वह काफी दिनों से बंद था। पुलिस को घटना के शामिल लोगो की सीसीटीवी फूटेज मिली है जल्द ही वह घटना का खुलासा करनेमें कामयाब होंगे।

Back To Top