अनूपपुर जिले के ग्राम ठाढपाथर के रहवासियों ने राशन वितरण पर जताई नाराजगी

अनूपपुर। जिले के ग्राम ठाढपाथर में उचित मूल्य की दुकान को चलाने की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है जिसके चलते ग्रामीणों ने सहायता समूह से नाखुश होकर समूह को हटाए जाने की शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर अब ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि दुव्र्यवाहर करने सहित मनमर्जी से राशन का वितरण होता है, जिसके कारण योजना का सही ढंग से लाभ नहीं मिल पा रहा है।

https://youtu.be/tC_a0ZFB4Kw

  • अनूपपुर जिले के ग्राम ठाढपाथर का मामला
  • उचित मूल्य की दुकान की जिम्मेदार समूह पर
  • सही ढंग से नहीं होता राशन वितरणः ग्रामीण
  • भुगतान नहीं होने के कारण हो रही परेशानः महिला

वहीं स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ता ने बताया कि जो कार्य वह कर रही है उसका भुगतान नहीं किया जाता है जिसके कारण परेशानी होती है। हालांकि मैनेजर की मांग की गई है और अब देखना होगा कि आखिर कब तक ग्रामीणों की समस्या का हल निकल सकेगा।

You May Also Like

More From Author