फर्जी पत्रकार बनकर घूम रही महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता का रौब दिखाकर अवैध वसूली करने वाली एक महिला सहित दो पुरूष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ग्रामीण अंचलों में जाकर दुकानदारों सहित बिना मास्क के घूम रहे लोगों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन न करने के एवज में डरा धमकाकर अवैध वसूली करता था। वहीं ऐसे ही एक मामले की शिकायत थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस में दर्ज हुई तो तत्काल पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, ग्राम बसही के दुकानदार मोहन लाल यादव ने राजेन्द्रग्राम थाना में 14 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई गई की कार में सवार होकर आई एक महिला और तीन पुरुष ने लाॅकडाउन के बावजूद भी दुकान खोलने को लेकर डराया धमकाया और फिर 10 हजार रुपये देने को कहा। ऐसे में दुकानदार से 2500 रूपए चालान के रूप में वसूले थे।

हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए राजेन्द्र प्रसाद, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार साहू और सुषमा धुर्वे नामक आरोपियों के कब्जे से मोबाईल, कैमरा, माईक आई, प्रेस कार्ड सहित 4000 रुपये नगद बमरामद किए हैं।

You May Also Like

More From Author