जैतरी में अवैध बोरवेल कर रही मशीन जब्त

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में जल संकट गहरा रहा है जिसके कारण लोग एक एक बूंद पानी जुटाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं। जल संकट के चलते प्रशासन ने भी बोरवेल तथा अवैध नलकूपों को बंद कराने की कार्यवाह कई जगहों पर की है।

इसी कार्रवाई के चलते अनूपपुर जिले के ग्राम ठगरहा में बिना परमिशन के बोरवले करने पर बोरवेल मशीन को प्रशासनिक अमले ने जब्त किया है। बता दें कि जैतहरी एसडीएम ऋषि सिंघई के निर्देशन पर जैतहरी तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंचकर मशीन को जब्त कर जैतहरी थाना में खड़ा कराया गया है। बताया गया कि मौके से दो ट्रक बोरवेल के जब्त किए गए हैं और बांकी कागजों की जांच तहसील कार्यालय में ही कराई जाएगी।

You May Also Like

More From Author