गलत ऑपरेशन करने का डाॅक्टर पर आरोप, जांच के लिए टीम गठित

सिवनी। एक चिकित्सक की लापरवाही से महिला की जान खतरे में पड़ गई है जो कि अब अपने इलाज के लिए दरदर भटकने को मजबूर है।

दरअसल मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है जहां ग्राम सरमंगनी निवासी ममता यादव के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ममता के पेट में दर्द की शिकायत लेकर जब परिजन लखनादौन चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर कीर्ति नांदूरकर के पास पहुंचे तो चिकित्सक ने 10 हजार रूपए लेकन महिला का गर्भ समापन का ओपरेशन कर दिया जिसकी जानकारी ना ही परिजनों को दी गई और ना ही पीड़िता को।

इलाज के दौरान लखनादौन चिकित्सालय में मरीज ममता यादव के ऑपरेशनमें कुछ गलती होने पर मरीज को असहनीय पीड़ा होने लगी जिसके बाद आनन फानन में पीड़िता को लखनादौन से जबलपुर रेफर कर दिया जहां भी उपचार हुआ लेकिन महिला को पेट में दर्द से राहत नहीं मिली।

इस संबंध में ममता यादव के परिजनों ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह से लखनादौन की डाॅ कीर्ति नांदूरकर के खिलाफ गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद जिला कलेक्टर ने क्षेत्रीय एसडीएम की निगरानी में 3 सदस्यी जांच टीम गठित की गई है।

अब देखना यह होगा कि जिला कलेक्टर द्वारा गठित की गई टीम जांच के बाद क्या निष्कर्ष पर पहुंचेगी और इसमें कितना समय लगेगा।

You May Also Like

More From Author