रामनगर तिराहा चेक पोस्ट पर जबरन वसूली से चालक परेशान

अनूपपुर। दो राज्यो को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 43 पर वाहन चालाकों से चेकिंग पोस्ट पर जबरन वसूली करने का मामला समने आया है। हाईवे पर वाहन चालाकों को अब लुटेरों से ज्यादा सरकार के ही आरटीओ यानी परिवहन विभाग से डर लगने लगा है।

दरअअसल मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ बोर्डर के हाईवे 43 पर रामनगर चेक पोस्ट है जहाँ जबरन टोकन थमा कर मालवाहक ट्रक चालकों से जबरन वसूली, चेक पोस्ट प्रभारी रितु शुक्ला है जिनके निर्देश में की जाती है।

वाहन चालक के मुताबिक कागज में कोई कमी नहीं थी लेकिन फिर भी जबदस्ती एंट्री लेकर पैसे वसूले जा रहे हैं। बता दें कि ट्रक चालक से जबरन 3200 रूपएवसूले गए जबकि जो पर्ची काटी गई है उसकी अवधी एक महिने की होना बताया गया।

वही जब इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी भी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए। अधिकारी का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत देने पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि की अधिकारी के इस जवाब से साफ तौर पर अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि शायद अधिकारी की नाक के नीचे ही इस तरह की अवैध वसूली की जा रही है जिसकी जानकारी होने के बाद भी अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं।

You May Also Like

More From Author