CLAT परीक्षा में वी. आशीष ने हासिल किया तीसरा स्थान

सरूपगंज। सिरोही जिले के सरूपगंज के वी आशीष ने क्लेट प्रवेश परीक्षा 2019 में पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि वी आशीष मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी नामक गंभीर से जूझ रहे है जिसके बाद भी वी आशीष की इस सफलता पर लोगों ने काफी सराहना की।

दरअसल वी आशीष बनास जेके पुरम निवासी है जो कि पिछले 6 वर्षों से मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी नामक गंभीर असाध्य एवं दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं। चिकित्सकों द्वारा लाइलाज बताया जाने के बाद भी लगातार अपनी शारीरिक चुनोतियाँ झेलते हुए भी वी आशीष ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की।

क्लेट प्रवेश परीक्षा 2019 में सबसे उच्चतम संस्थान एनएलएसआईयू बेंगलुरु में पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रवेश लिया। साथ ही 4 विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु चयनित होने वाले वी आशिष ने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी और लगन और मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त की।

You May Also Like

More From Author