Headlines

भूमि अधिग्रहण के मुआजवा की समस्या पर किसान कर सकते हैं चुनाव का बहिष्कार

चंदेरी : अशोकनगर जिले के चंदेरी में डेम बनाया जा रहा है जिसके लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था। किसानों का आरोप है कि सरकार ने मुआवजा की राशि पैकेज के तहत दी है जबकि वर्ष 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण बिल के अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण बिल के हिसाब से मुआवजा की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आवेदन देकर की जा चुकी है लेकिन इस मांग पर किसी का भी ध्यान नहीं है। वहीं सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने धरना देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। आपको बता दें कि डैम बनने से 9 गांव के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

Back To Top