Headlines
balaghat rain

बालाघाट में बारिश के बाद गीली हुई 7 लाख क्विंटल धान

बालाघाट। बालाघाट में 1 जनवरी की सुबह और बीति शाम हुई बारिश के कारण बड़ी मात्रा में खुले आसमान के नीचे रखी धान गीली हो गई है। बता दें कि खुले आसमान के नीचे लगभग 7 लाख क्विंटल धान रखी हुई है, जिसे त्रिपाल के सहारे ढककर पानी से बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बाद भी बड़ी मात्रा में धान पानी से गीली हो गई।

जानकारी मिली है कि बालाघाट जिले में 169 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। जिसमें 13 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी हैं और 6 लाख क्विंटल का परिवहन हो चुका है लेकिन परिवहन की धीमी गति के चलते खरीदी केंद्रों में लगभग 7 लाख क्विंटल धान परिवहन होने का इंतजार कर रही हैं।

Back To Top