उमरिया के सुंदरदादर गांव में विकास का द्वार अवरुद्ध

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली अंतर्गत ग्राम सुंदरदादर की एक बस्ती में आज भी लोगों को पक्के मार्ग की सुविधा नहीं मिल सकी है जिसके कारण हर दिन ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। घाटा टोला नाम की इस बस्ती में लगभग एक हजार से ज्यादा आदिवासी निवास करते है जिसमे बैगा परिवार के लोग भी शामिल है, जिनके आवागमन के लिए सड़क निर्माण नहीं किया गया है।

इस मामले में कांग्रेस नेता संजीव खंडेलवाल ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम का निरीक्षण किया गया था जहां विकास के द्वार अवरूद्ध है। बताया गया कि जिला प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया गया था, वहीं ग्राम की समस्या को दूर करने की अपील प्रशासान से की गई। हालांकि इस मामले में शहडोल कमिश्नर आर बी प्रजापति ने समीक्षा कर ग्राम में विकास कराने का आश्वासन दिया।

You May Also Like

More From Author