कांग्रेस नेत्री ने चुनाव में हार का कारण बताया

बालाघाट। जिले की कांग्रेस नेत्री हिना कावरे ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण प्रेसवार्ता के दौरान बताया है। बता दें कि हिना कावरे कांग्रेस नेत्री होने के साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष भी हैं जिन्होने कमलनाथ सरकार के छ माह पूरे होने पर बालाघाट में प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।

प्रेसवार्ता के दौरान हिना कावरे बोलीं की पहले देश की बात आती थी तो कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ हो जाते थे लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं ना कहीं देश से पहले पार्टी थी। उदाहरण देते हुए हिना कावरे बोलीं की एक बार राहुल गांधी ने कांग्रेस की बैठक के दौरान चीन दूतावास जाने को लेकर व्यस्त बताया लेकिन कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने पर ज्यादा जोर दिया जिससे अंदाजा लगाया गया कि कार्यकर्ताओं को पार्टी पहले है और देश बाद में।

दूसरी हिना कावरे ने भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन की बौखलाहट को बताया। कांग्रेस नेत्री बोलीं की कमलनाथ सरकार पांच साल तक चलने वाली है और गौरीशंकर बिसने को डर है कि इन पांच सालों में जो भ्रष्टाचार निकलेंगे उसके कारण उन्हे जेल जाना पड़ सकता है, इसकी बौखलाहट गौरीशंकर बिसेन को है।

You May Also Like

More From Author