mahadev mandir mowad betul

बैतूल के ग्राम मोवाड़ में महादेव मंदिर का काफी महत्व

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम मोवाड़ में महादेव मंदिर सहित दार्शनिक स्थल का विशेष महत्व है… महाशिवरात्रि के दिन मेला लगने सहित सावन के महीने में दूर दूर से लोग महादेव के दर्शन करने सहित यहां घूमने आते हैं… ग्राम मोवाड में प्राकृतिक सौंदर्यर्ता पर्यटकों को भी आकर्षित करती है…. मान्यता है कि जब भस्मासुर, भगवान शंकर के पीछे लगे थे तब भगवान शंकर यहां गुफा में छिपे थे और फिर यहां से पचमढ़ी गए थे…

Back To Top