भिण्ड में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात, 144 धारा लागू

  • 2 अप्रैल को भी हुआ था हिंसक दलित आंदोलन
  • शोशियल मीडिया पर बायरल हो रहा भारत बंद का मैसेज
  • जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये

दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है यह कहाबत भिण्ड में चरितार्थ दिख रही है। बीते 2 अप्रेल के हिंसक दलित आंदोलन के बाद बीते कुछ दिनों से शोशियल मीडिया पर बायरल हो रहे भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर भिण्ड पुलिस ने जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। हर गली नुक्कड़ पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सुबह 4 बजे से पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं बीति शाम फलैग मार्च निकाला गया तथा शांति समिति की बैठक भी ली गई। भिण्ड एसपी का कहना है कि असमाजिक तत्वों पर नजर है और पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी है। जिला कलेक्टर के मुताबिक 144 धार लागू हैं तथा कहीं भी उपद्रव की खबर नहीं आई है सभी जगह शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क हैं।


You May Also Like

More From Author