चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता, मतगणना तैयारियों की दी गई जानकारी

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव ने भोपाल में प्रेसवार्ता कर लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान तथा मध्य प्रदेश में मतगणना की तैयारियां की जानकारी दी।

बताया गया कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में कुल 71.10 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि 2014 में केवल 61.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। चार चरणों के चुनाव में मध्य प्रदेश के सीधी जिला तथा श्योपुर जिले में फिर से मतदान कराया गया है।

जानकारी दी गई कि स्ट्रांग रूम परिसर में सबसे बाहर जिला पुलिस, बीच में राज्य की सशस्त्र पुलिस और स्ट्रांग रूम के नज़दीक केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है वहीं प्रतिदन जिला कलेक्टर द्वारा स्ट्रांग रूप का निरीक्षण किया जाएगी।

बता दें कि 23 मई को मतगणना होनी है जिसके लिए मध्य प्रदेश में कुल 51 मतगणना सेंटर बनाए गए हैं जिनमें 292 काउंटिंग हाॅल हैं जिनमें टेवल लगाकर ईवीएम की गणना होगी। इसके अतिरिक्त 19 कमरे ऐसे हैं जहां पोस्टल बेलेट की गणना होगी।

You May Also Like

More From Author