मंत्रिमंडल का 23 से 25 दिसम्बर के बीच हो सकता है गठन, पहली बार बने विधायक को मिलेगा मौका ?

Bhopal – मध्य प्रदेेश मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसम्बर को शपथ लेने के बाद अब सीएम कमलनाथ के कंधों पर मंत्रीमंडल (MP Cabinet) के गठन का बोझ है। बता दें कि कांग्रेस की 15 साल बाद सरकार बनने के कारण सभ विधायक मंत्रीमंडल में शामिल होने की इक्षा जता रहे होंगे। हाल ही में शोशियल मीडिया पर कमलनाथ का यह बयान भी सामने आया था कि पहली बार बने विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि यह निर्णय तो सर्वसम्मित का है जिसमें आलाकमान का भी हस्तक्षेप हो सकता है। हालांकिन सीएम कमलनाथ का मध्य प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलना इस ओर इशारा कर रहा है कि आने वाले दो से तीन दिन यानी की 23 से 25 दिसम्बर या फिर दिसम्बर खत्म होने से पहले पहले मंत्रिमंडल/केबीनेट का गठन हो जाएगा।

You May Also Like

More From Author