Headlines
Bhopal Metro Bhoj Metro

भोपाल मेट्रो का पहला भाग दिसम्बर 2022 तक होगा पूरा

भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro) रेल परियोजना का शिलान्यास कर दिया है। बता दें कि यह कार्यक्रम एमपी नगर जोन वन स्थित गायत्री मंदिर के पास आयोजित किया गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि भोपाल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत 27.87 किलोमीटर के 2 कॉरीडोर बनेंगे। एक कॉरीडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर और दूसरा भदभदा चैराहा से रत्नागिरि चैराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा जिसकी कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल मेट्रो का नाम भोज मेट्रो करने की घोषणा की। बता दें कि भोज मेट्रो में कुल 28 स्टेशन बनेंगे। अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन बनेंगे। हालांकि पहला भाग दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

DOWNLOAD

Back To Top