मेसेंजर पर बोला तीन तलाक, ताल थाना ने दर्ज की FIR

ताल । देश में भले ही तीन तलाक (Teen Talak) पर नया कानून लागू हो चुका है लेकिन आज भी शोशियल मीडिया के माध्यम से तीन तलाक देना बंद नहीं हुआ है। ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है जहां ताल नगर की एक महिला को उनके पति द्वारा मैसेनजर पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया गया जिसके बाद महिला ने थाना पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित महिला ने बताया कि 19 अगस्त को यह मैसेज भेजा गया था। वहीं महिला ने ताल पुलिस पर आवेदन रखकर कोई कार्यवाई ना करने का भी आरोप लगाया, बताया गया कि कोर्ट में दावा लगाने के बाद तब जाकर लगभग 20 दिनों बाद ताल थाना में एफआईआर दर्ज की गई। ताल थाना प्रभारी, संगीता सोलंकी ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन मिलने के बाद महिला के पति मोहसीन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांच की जाती है, औरएफआ ईआर दर्ज करने में लेट लतीफी नहीं की गई।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author