भोपाल – 8 नवम्बर की देर रात हमीदिया अस्पताल परिसर में बने कमला नेहरू अस्पताल में आगजनी की घटना दिलदहला देने वाली है. देर रात अस्पताल में लगी आग के बाद आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए वार्ड में मौजूद मासूम बच्चों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए. आगजनी की जानकारी मिलते ही मौके पर मंत्री विश्वास सारंग समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. जानकारी मिली है कि आगजनी के वक्त करीब 40 बच्चे और उनके परिजन अंदर मौजूद थे जिनमें से 36 बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया.
सुबह के समय प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान और स्वास्थ्य संचालक निशांत बरबड़े भी जायजा लेने अस्पताल पहुंचे. बताया गया कि दो वेंटीलेटर में शाॅर्ट सर्किट होने के कारण्रा आग लगी थी और फिर ब्लास्ट होने के कारण और गंभीर स्थित बन गई. इन सभी के अलावा शाासन की ओर से मृतक मासूमों के परिजनों को 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि देने का भी एलान किया गया है.
इसी बीच परिजनों द्वारा प्रबंधन पर बच्चों के टैग बदलने का भी बड़ा आरोप लगाया गया है. आरोप है कि बच्चों के टैग बदलकर उनका बच्चा किसी और को दे दिया गया है, जो भी एक गंभीर मामला है. हालांकि इसपर जांच होना जरूरी है और मीडिया में मामला उठने के बाद जांच होना तय भी माना जा रहा है. लेकिन मासूमों की मौत का यह दर्दनाक मंजर काफी दिल दहला देने वाला है.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More