mp congress kamal nath

MP Congress List 2023: इस दिन जारी होगी कांग्रेस पार्टी की लिस्ट?

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें पर चुनाव के लिए अब थोड़ा ही वक्त बचा हुआ है. लेकिन इंतजार है तो कांग्रेस पार्टी (mp congress) की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने का. एक ओर जहां बीजेपी (mp bjp) ने तीन बार में अब तक अपने 79 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं अब खबर ये है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती है और इसके लिए 100 ऐसे उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए है जिनको पार्टी मैदान में उतारेगी. वहीं चुनावी सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष के बीच जंग भी तेज होती दिख रही है. देखें-

जितनी तेजी से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (mp assembly election) नजदीक आ रहे हैं उसी तरह मध्यप्रदेश में सियासत की आग भी तेजी से फैल रही है. एक ओर नेताओं के चुनावी दौरों ने जोर पकड़ लिया है तो वहीं अभी भी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का इंतजार है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) भी विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

चर्चा ये है कि कांग्रेस पार्टी की लिस्ट लगभग तैयार हो चुकी है और उसमें करीब 100 नाम शामिल हैं, जिनपी पार्टी दांव खेलेगी. आशंका है कि 10 अक्टूबर को इसका ऐलान प्रियंका गांधी की सभा से किया जाएगा. इसी दिन कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा समाप्त होने वाली है.

Back To Top