VIDEO: कैलाश विजयवर्गीय बोले- एमपी में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जो…

MP Election 2023: इंदौर से विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का ए​क वीडियो हाल में जमकर वायरल हो रहा है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (madhya pradesh assembly election) होने में अब थोड़ा ही वक्त बचा हुआ है. जिस गती से चुनाव नजदीक आ रहे हैं उसी तरह नेताओं के अपने अपने क्षेत्र में सभाओं के दौर ने भी जोर पकड़ लिया है. कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. और हाल ही में उनके एक बयान ने राजनीतिक गर्माहट बढ़ा दी है. वायरल हुई एक वीडियो (indore viral video) में आखिर कैलाश विजयवर्गीय क्या कह रहे हैं, जरा आप भी सुनिए…

कैलाश विजयवर्गीय ने सभा में कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ, जो फोन करने पर काम ना करे. विजयवर्गीय आगे ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि काम होगा, विकास होगा और कार्यकर्ताओं का सम्मान भी होगा. दरअसल, इंदौर-1 विधानसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से कैलाश विजयवर्गीय का नाम फाइनल होने के बाद सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से यहां वर्तमान विधायक संजय शुक्ला का टिकट लगभग लगभग फाइनल माना जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि अब इंदौर—1 विधानसभा की चुनावी जंग, क्या नया रूप लेती है.

You May Also Like

More From Author