PM Modi to visit Bhopal again on 27 june

PM Modi Bhopal Visit : फिर भोपाल आ रहे पीएम मोदी, जनता को देंगे बड़ी सौगात! हाल ही में जबलपुर आईं थी प्रियंका गांधी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश की जनता को वंदे भारत सहित कई सौगातें देने भोपाल आ रहे हैं. उनका ये दौरा 27 जून को प्रस्तावित है. पीएम मोदी ने रानी कमलापति से नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात पहले ही दे दी है और अब भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली वंदे भारत को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर 27 जून को रवाना करेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा चुनावी साल में होने के कारण सियासी भी माना जा रहा है. वो भोपाल में एक बड़ा रोड शो भी कर सकते हैं.

दरअसल पहली बार जब पीएम मोदी भोपाल आए थे तो इंदौर में नवमी के दिन हुए हादसे के बाद उन्होने रोड शो नहीं किया था. इंदौर के एक मंदिर की बावड़ी धंसने से करीब 36 लोगों की मौत हुई थी जिसके कारण पूरे प्रदेश में गमगीन माहौल था. वहीं इस बार उनके प्रोटोकॉल में रोड शो के साथ ही बूथ स्तर कार्यक्रम में शिरकत होना भी शामिल हो सकता है.

वहीं, बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी आगाज़ कर दिया है. प्रियंका ने मंच से मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर कोसते हुए जनता को अपने पक्ष में लेने की कोशिश की. ऐसे में पीएम मोदी का एमपी दौरा चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

सतपुड़ा भवन आग हादसे पर पीएम मोदी ले चुके हैं जानकारी
पीएम मोदी के दौरे से पहले भोपाल के इतिहास में एक बड़ा हादसा हो चुका है जिसको लेकर भी शायद पीएम मोदी अपने संबोधन में जिक्र कर सकते हैं. दरअसल भोपाल के सतपुड़ा भवन में कुछ दिन पहले भीषण आग लगी, जिसने चार मंजिलों को अपनी ज़द में ले लिया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सरकार के सालों पुराने रिकॉर्ड आग से जलकर राख हो चुके हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस ​अग्निकांड को लेकर भी जिक्र कर सकते हैं.

Back To Top