भोपाल में ब्राह्मण महाकुंभ आयोजित, सीएम शिवराज समेत 25 हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल

भोपाल के जंबूरी मैदान में 4 जून को ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन हुआ जिसमें मध्यप्रदेश के कई जिलों से ब्राह्मण समाज के लोग सहित प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और समाज के दिग्गज नेता शामिल हुए. बता दें कि इस महाकुंभ में करीब 25 हजार लोगों की मौजूदगी दर्ज की गई जिन सभी ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अब से हर परशुराम जयंती के दिन शासकीय अवकाश होगा. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि मंदिर की जमीन कलेक्टर नीलाम करेगा पहले ये व्यवस्था बन गई थी लेकिन तत्काल प्रभाव से ये फैसला किया गया है कि मंदिर की जमीन एक साल के लिए कौली देने और उससे आने वाले पैसे को मंदिर के लिए उपयोग किया जाएगा. कुछ पैसा पुजारी की आजीविका को चलाने के लिए भी किया जाएगा.

सीएम शिवराज ने कहा कि जो ब्राह्मण विद्यार्थी मेधावी है, जिनमें प्रतिभा है उनकी मेडिकल या डिग्री की पढ़ाई सरकार की ओर से निशुल्क कराई जाएगी. इसके साथ ही भोपाल में उपलब्ध जगह पर छात्रावास के लिए जमीन भी दिए जाने की सीएम शिवराज ने घोषणा की.

 

You May Also Like

More From Author