Headlines
Chhatarpur

फौजियों के परिवार का फ्री परीक्षण करेंगे छतरपुर के डाॅक्टर

छतरपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमला के बाद डाॅक्टरों ने सैनिकों के परिवार का निशुल्क परीक्षण करने का निर्णय लिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर में डाॅक्टरों ने एक अहम भूमिका निभाते हुए यह निर्णय देश की सेवा कर रहे सैनिकों के लिया है। वहीं एक सैनिक का परिवार अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा, जहां डाॅक्टर द्वारा निशुल्क परीक्षण किया गया।

डाॅक्टर ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा परामर्श की सेवा प्रारंभ की है जिसके तहत अब फौज के साथ ही उनके परिवारजनों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

वहीं लेहलदाक में हवलदार पद पर देश की सेवा कर रहे फौजी मुन्नू सिंह ने बताया कि ऐसी सेवा उन्होने पहली बार देखी है जिससे उन्हे काफी खुशी है।

Back To Top