मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने लोकसभा चुनाव 2019 संबंधित बैठक ली

मुरैना। इलेक्शन कमीशन द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने के बाद आचार संहिता लागू की जा चुकी है जिसके बाद मुरैना जिला कलेक्टर प्रियंका दास तथा पुलिस अधीक्षक असित यादव ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली तथा चुनाव संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

बता दें कि मुरैना व श्योपुर जिला की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2351 मतदान केन्द्रों पर 18 लाख 22 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग लोकसभा चुनाव में करेंगे। इनमें 9 लाख 86 हजा से अधिक पुरुष तथा 8 लाख 35 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये आम सभाओं तथा हैलीपेड के लिए भी स्थान निर्धारित कर दिए हैं। वहीं मतदान सामग्री का वितरण व वापसी के विषय में भी सभी को अवगत करा दिया है।

इस बार प्रत्याशी 10 हजार से अधिक का भुगतान चैक से करेगा तथा सम्पूर्ण चुनाव में 70 लाख से अधिक की राशि व्यय नहीं करेगा।

मतदान में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। इसके लिये जिले में 19 कम्पनी पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग पुलिस द्वारा की गई है।

You May Also Like

More From Author