हरित क्रांति में बाधक बना खजुराहो आर्कलॉजिकल विभाग ?

खजुराहो। नगर के कुछ युवा समाजसेवियों ने हरित क्रांति लाने के उद्देश्य से हजारों पौधे रोपित करने की मुहिम की मंगेश्वर मंदिर से शुरुआत की। पौधा रोपण करने के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी राजनगर स्वप्निल वानखेड़े द्वारा पहला पौधा रोपित किया गया जिसके बाद मंतंगेश्वर महादेव मंदिर के सामने मतंग धुना की जमीन पर 11 पौधों का रोपित कर विद्यिवत इस मुहिम का शुभारंभ किया।

दूसरी ओर युवाओं ने आरकलॉजिकल विभाग द्वारा पौधारोपण में अवरोध डालने का आरोप लगाते हुए विरोध भी जताया। समाजसेवी गौरव बघेल ने बताया कि युवाओं द्वारा 10 हजार पौधारोपण का टारगेट रखा गया है वहीं नगर के जिम्मेदारों को भी पौधे भेट किए जाएंगे। वहीं युवा का कहना है कि शुभारंभ पर रोपे गए 11 पौधों में से यदि एक भी पौधा कम होता है तो आरकलॉजिकल विभाग का विरोध कर घेराव किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author