छतरपुर के बाबा विश्वनाथ मंदिर में हुई चोरी, लोगों में काफी आक्रोश

छतरपुर। शहर के बाबा विश्वनाथ के प्राचीन मंदिर में बीती रात बेहद रहस्यमय परिस्थितियों में चोरी हुई। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य चैनल गेट का ताला खोला और अंदर दानपेटी, अलमारी सहित भगवान के चांदी के मुकुट-आभूषण और करीब 45 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए। बड़ी बात यह है कि आरोपी मंदिर के गेट का दोबारा से ताला लगाकर चला गया। यह घटना थाना सिटी कोतवाली से महज दोसौ मीटर दूरी पर स्थित मंदिर में हुई है।

मंदिर के पुजारी श्रीराम पौराणिक जब सुबह 6 बजे हर दिन की तरह पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे और जब उन्होंने चैनल गेट का ताला खोला तो हैरान रह गए। अंदर दानपेटी पड़ी थी और ताले टूटे थे। उन्होंने तुरंत मंदिर समिति के लोगों को जानकारी दी और कोतवाली पहुंचकर सूचना दी। लेकिन दो घंटे तक पुलिस पुजारीको कोतवाली  में बैठाए रखी।

रिपोर्ट दर्ज नहीं होने और पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर यहां बाजार के लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा बढ़ता ही चला गया।

लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस बीच सीएसपी उमेश शुक्ला यहां पहुंच गए। इसके बाद कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही लोगों को गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह भी यहां पहुंच गई। उन्होंने कानून व्यवस्था की बदहाली पर आक्रोश जताते हुए कोतवाली पुलिस के रवैये की भी निंदा की।

इसके बाद विधायक आलोक चतुर्वेदी भी यहां पहुंचे। विधायक ने एडिशनल एसपी को निर्देश दिए कि हर हाल में इस घटना को खुलासा होना चाहिए। इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।

You May Also Like

More From Author