Damoh : 518 करोड़ की सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन हुआ

DMAOH | दमोह : जिले के नरसिंहगढ़ के पास स्थित सीता नगर में जल संसाधन विभाग के माध्यम से 518 करोड़ की सिंचाई परियोजना शुरू की जा रही है जिसका भूमि पूजन वित्त मंत्री जयंत मलैया और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने किया। यहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रहलाद पटेल ने सिचाई योजना के बारे में बताया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर भी जमकर हल्ला बोला।

सीता नगर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड की बेरोजगारी उद्योगों से समाप्त नहीं हो सकती बल्कि खेती और खेती से जुड़े हुए कार्यों से बेरोजगारी समाप्त हो सकती है यही वजह है कि दमोह और आसपास के इलाकों में कई सिंचाई परियोजना की शुरुआत की गई है।

दमोह जिले में लगातार ये तीसरी सिंचाई परियोजना की शुरुआत की गई है नेताओं की माने तो आगामी 2 सालों में दमोह जिले का 70 प्रतिशत रखवा सिंचित हो जाएगा जो कि देश के 40 प्रतिशत सिंचाई औसत से कहीं अधिक रहेगा और यहां की बेरोजगारी को कम करेगा

Damoh : 518 करोड़ की सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन हुआ

You May Also Like

More From Author