10 सितम्बर को सीतानगर बांध का भूमिपूजन, दमोह में वित्त मंत्री ने की प्रेसवार्ता

DAMOH | दमोह – मप्र वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दमोह में एक प्रेसवार्ता के दौरान बांध के भूमिपूजन एवं कांग्रेस के भारत बंद को लेकर अपना बयान दिया है.

सबसे पहले बात बांध के भूमिपूजन की, दरअसल जिले के ग्राम सीतानगर में एक विशाल बांध का निर्माण किया जाना है जिससे दमोह, हटा सहित पथरिया की जमीन सिंचित होगी। सीतानगर सिंचाई परियोजना की जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुये वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बताया कि 518 करोड की इस सिंचाई परियोजना में बांध की लंबाई 1920 मीटर व उंचाई 27 मीटर के करीब रहेगी। इस योजना से करीब 45 हजार एकड में सिंचाई होने लगेगी। इस योजना का 10 सितंबर को भूमिपूजन किया जायेगा जहां भाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूदगी रहेंगे।

दूसरी ओर, डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामो के विरोध में 10 सितम्बर को कांग्रेस के बंद पर दमोह वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बयान देते हुए कहा की एक सप्ताह में दो बंद ठीक बात नही। वे बंद के दौरान दमोह के बाजार में रहेंगे और भाजपा की टीमें मुस्तैद रहेगी तथा किसी भी प्रकार की जबरजस्ती बंद का भाजपा विरोध करेगी।

You May Also Like

More From Author