सिवनी में अवैध वसूली करते पकड़ाया जबलपुर RTO उड़नदस्ता

SEONI | सिवनी : पिछले कुछ महीनों में जबलपुर आरटीओ का उड़नदस्ता सिवनी जिले के ग्रामीण इलाकों में देखा जा रहा है जिससे ट्रकों एवं बसों से अवैध रूप से उगाही करने की भी बात सामने आई है।

दरअसल, पिछले दिनों एक सफेद गाड़ी में सवार जबलपुर आरटीओ के उड़नदस्ते द्वारा ट्रक चालक से ओवरलोडिंग के नाम पर पैसों मांग करते हुए देखा गया। जब मीडिया ने उड़नदस्ते में सवार व्यक्तियों से पूछा हक क्या वह किसी कार्यवाही के संदर्भ में आए हैं तो उन्होंने बताया कि शहडोल में उनकी ड्यूटी लगी है और वे आरटीओ से मिलने के लिए शहडोल जा रहे है, जबकि एक ट्रक चालक ने उनके सामने ही मीडिया को सच्चाई बता दी। बात सामने आई की कुछ देर पहले आरटीओ उड़नदस्ता ओवरलोड के नाम पर 15 हजार रूपयों की डिमांड कर रहे थे परंतु चालक के पास पैसे ना होने पर उसके द्वारा ट्रक मालिक से बात कराई तब जाकर उड़नदस्ते के लोगों ने वाहन को छोड़ा।

मीडिया द्वारा जब उड़नदस्ते में सवार लोगों से पूछा गया कि जबलपुर से शहडोल के लिए सीधा मार्ग है फिर घंसौर तरफ से होते हुए क्यों जा रहे हैं तो इस पर वाहन में सवार तथाकथित आरटीओ कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जब इस संबंध में जबलपुर आरटीओ से फोन पर चर्चा करने के बाद उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता का कार्यक्षेत्र एवं उनकी गतिविधियों का संचालन मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

कुल मिलाकर आरटीओ विभाग के उड़नदस्ते द्वारा कैमरे में कैद हो जाने के बाद जिम्मेदार भी कैमरे के सामने आने से कतरा रहे है और एक दूसरे पर अपनी जवाबदेही थोपते हुए बचते नजर आ रहे हैं।

You May Also Like

More From Author