दमोह। जिले के हटा अंतर्गत क्वारंटीन सेंटर में ठहरे लोगों को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से कुम्हारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक श्याम बेन द्वारा गीतों की प्रस्तुति देकर मनोरंजन किया गया। वहीं लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए पुलिस द्वारा यह पहल की गई है। कुम्हारी थाना प्रभारी श्याम बेन, नियमित रूप से क्वारंटीन सेंटर में लोगों के बीच कुछ समय बिताकर कई धार्मिक भजनों और स्वरचित गीतों को गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। वहीं इसके अलावा पुलिस द्वारा जरूरी सामान भी उपलबध कराया जाता है।
थाना प्रभारी बेन की माने तो इन दिनों क्वारंटीन सेंटरो में लोग हींन भावना और कुंठा के कारण ग्रसित होकर आत्मघाती कदम उठाने लगे हैं,सेंटरों से भागने के मामले भी सामने आ रहे हैं, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिहाज से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत नवाचार कर लोगों के बीच जाकर उन्हें सम्बल प्रदान कर गीतों और भजन संध्या के माध्यम से मनोरंजन करती ताकि उनका समय आसानी से व्यतीत हो जाए कोरोनटाइन् सेंटर पर लोंगो को बोरियत का अहसास न हो।
बता दे कि कुम्हारी थाना पुलिस लॉक डाउन के बाद से ही लगातार समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर रही है थाना प्रभारी श्याम बेन लोगों को सोशल डिस्टेंस,जागरूकता सहित सैकड़ो लोगों को भोजन ,कपड़ा,अन्य सामग्री सहित जरूरतमंदों को नकद राशि देकर समाज के लिए आदर्श बन चुके हैं।
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More